सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दो सप्ताह में 6 किलो वजन कम कैसे करें-How 6kg Weight Loss in Two Weeks

How 6kg Weight Loss in Two Weeks दो सप्ताह में 6 किलो वजन कम कैसे करें :- अब तक, हम अपने भोजन में स्वाद जोड़ने के लिए जीरा का उपयोग करते थे।  लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपके पेट की चर्बी को काटने में भी मदद कर सकता है।   जीरा में कई ऐसे गुण होते हैं जो तेजी से वजन कम करने में आपकी मदद करते हैं और आपके शरीर को साफ करने में भी मदद करते हैं।  यहां तक ​​कि एक चुटकी जीरा भी आपको काफी वजन कम करने में मदद कर सकता है, लेकिन आपको इस पर विश्वास करने की कोशिश करनी होगी!   इस वीडियो में, हम आपके साथ एक जादुई पेय साझा करेंगे, जो जीरा के साथ बनाया गया है, जो आपको किसी भी अन्य पेय की तुलना में कम से कम 3 गुना तेजी से वजन कम करने में मदद कर सकता है।  हमें सोने से पहले इस ड्रिंक को तैयार करना है और रात भर रखना है।  फिर हमें अगली सुबह इसे खाली पेट पीना है।   हम एक गिलास ताजा पानी लेंगे।  यह पानी कमरे के तापमान पर है। अब हम इस पानी में एक बड़ा चम्मच जीरा भिगोएँगे।  जीरा हमारे मेटाबॉलिज्म रेट को बढ़ाता है जिससे कैलोरी बहुत तेजी से बर्न होती है।  यह न केवल वजन घटाने में मदद करता है

कमर दर्द समय रहते पा लें काबू (Lower Back Pain in Hindi)

Lower Back Pain,Back pain, Back pain tips
Lower Back Pain

कमर दर्द समय रहते पा लें काबू, जानें कितना खतरनाक है ये रोग :- कमर दर्द की समस्या बीते कुछ दशकों में काफी ज्यादा बढ़ गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बैक पेन (कमर दर्द) सहने वाले लोगों की संख्या पिछले कुछ समय में 54 प्रतिशत तक बढ़ी है. यह आंकड़े बताते हैं कि देर होने से पहले ही इस समस्या पर काबू पाना कितना जरूरी है.

दुनिया के जाने-माने Dr. निकोलाई अमोसोव कहते हैं कि अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा खुद इंसान के हाथों में है. उनका व्यवस्थित दृष्टिकोण भविष्य में गंभीर समस्याओं से बचने में हमारी मदद कर सकता है. कमर दर्द की  समस्या को उन्होंने बेहद करीब से समझा है और वह इसे कुछ खास एक्सरसाइज से दूर करने की सलाह देते

डॉक्टर निकोलाई ने खुद ये एक्सरसाइज कई-कई बार की हैं. एक्सरसाइज के सभी सेट करने में सिर्फ 30 मिनट लगते हैं. ये एक्सरसाइज करते हुए इंसान का पल्स रेट 110-120 बीट प्रति मिनट रहता है, जो कि एक एरोबिक ट्रेनिंग के बराबर है. आप 4-5 के साथ इसकी शुरुआत कर सकते हैं. हर एक्सरसाइज के 10, 15 या 20 रैप करने होंगे.

1. कुर्सी के साथ एक्सरसाइज

यह एक्सरसाइज आप किसी कुर्सी या टेबल के साथ कर सकते हैं. कुर्सी पर पेट के बल लेटने के बाद गर्दन को लॉक कर लें और पैरों को एकदम सीधा रखें. इसके बाद कमर के निचले हिस्से (लोवर बैक) के साथ शरीर को धीरे-धीरे ऊपर उठाएं और फिर उसी पोजिशन में नीचे लेकर जाएं. इस एक्सरसाइज के आपको 10 रैप करने होंगे.

2. योगा बैंडिंग

जमीन पर कमर के बल सीधा लेटने के बाद दोनों पैरों को जोड़कर धीरे-धीरे उठाएं और इंद्रधनुष की तरह मोड़ते हुए उन्हें सिर के पीछे दूसरी तरफ लेकर जाएं. ध्यान रखें कि ये एक्सरसाइज करते हुए आपके हाथ सीधे रहें और अपनी जगह से बिल्कुल न हिलें.

3. हाथों को कमर तक खींचें

जमीन पर सीधे खड़ने होने के बाद अपना दोनों हाथों को बारी-बारी ऊपर की तरफ लेकर जाएं और फिर कंधों के नीचे कमर के पिछले हिस्से को छूने का प्रयास करें. इस एक्सरसाइज के भी आपको 10 रैप करने हैं.

4. शेकिंग यॉर बॉडी

जमीन पर घुटने के बल पर बैठें और दोनों हाथों को जमीन पर रखें और अपनी कमर को ढीला छोड़ दें. इसके बाद अपनी कोहनियों को हल्का सा मोड़कर शरीर को नीचे की तरफ ले जाएं और बॉडी को हिलाने की कोशिश करें. ये एक्सरसाइज आपको 30-60 सेकेंड तक करनी होगी.

5. स्विंगिंग द फ्लोर

इसके बाद जमीन पर कमर के बल उल्टा लेट जाएं और घुटनों को छाती के पास लेकर आएं. अब दोनों पैरों को हाथों की मदद से छाती की तरफ पुश करने के लिए दम लगाएं जिससे कमर पर खिंचाव पड़े. ऐसा आपको लगातार 10 बार करना है.

6. बैक मसल एक्सरसाइज

यह एक्सरसाइज करने के लिए जमीन पर छाती के बल लेट जाएं. जमीर पर पूरे शरीर और दोनों हाथों के एकदम सीधे रखे. इसके बाद कंधों से गर्दन और चेहरे को 3-3 सेकेंड के लिए तीन बार ऊपर की तरफ ले जाएं और रिलैक्स करें.
बिज़नेस कैसे शुरू करें ( HOW TO START BUSINESS) 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अश्वगंधा (Ashwagandha or Withania Somnifera)

अश्वगंधा (Ashwagandha or Withania Somnifera) अश्वगंधा का विवरण(Description of Arnika In Hindi):- जड़ी-बूटियों या पंसारी की दुकान में आसानी से मिलने वाली अश्वगंधा बड़े काम की चीज है। वैसे यह तो यह एक जंगली पौधा है, मगर इसके औषधीय गुण काफी सारे हैं। आयुर्वेद और यूनानी मेडीसीन में अश्वगंधा को विशेष स्थान प्राप्त है। आमतौर पर अश्वगंधा को यौन शक्ति बढ़ाने की सबसे कारगर दवा के रुप में जाना जाता है। मगर आयुर्वेद में इसका उपयोग कई तरह की बिमारियों के इलाज में किया जाता है। अश्वगंधा की कच्चे जड़ से अश्व यानि घोड़े के समान गंध आती है, इसलिए इसका नाम अश्वगंधा रखा गया है। इसे असगंध बराहकर्णी, आसंघ, आदि नामों से भी जाना जाता है। अंग्रेजी में इसे विंटर चेरी (Winter Cherry) कहते हैं। अश्वगंधा वैसे तो यह पूरे भारत में पाया जाता है, मगर पश्चिमी मध्य-प्रदेश के मंदसौर जिले तथा नागौर (राजस्थान) में पायी जाने वाली अश्वगंधा सबसे गुणकारी होती है। अश्वगंधा के पौधे के जड़ और बीज का इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाओं के रुप में किया जाता है। आयुर्वेदिक और यूनानी मेडिसीन में इसे अश्वगंधा को “Indian Ginseng

अपामार्ग (APAMARG IN HINDI)

अपामार्ग (APAMARG IN HINDI) अपामार्ग  (Apamarg) चिरचिटा स्थानीय लोगों में बहुत प्रसिद्ध है इसको  सभी लोग चिरचिटा के नाम से ही जानते हैं  इसे हाथ से छूने पर कांटे  लग जाते हैं जिसके कारण इसका नाम चिरचिटा पड़ा इसे अपामार्ग भी कहते हैं यह दो प्रकार की होती है एक अपामार्ग का पौधा लाल रंग का होता है जिसकी डंडियां कुछ  लाल के   रंग की होती है इसी कोलाल अपामार्ग कहते हैं दूसरी प्रकार का अपामार्ग सफेद रंग का होता है इसमें सफेद फूल आते हैं जिसके कारण उसका नाम सफेद अपामार्ग  पड़ गया इसकी  की जड़ की भस्म बनाकर दूध के साथ पति पत्नी दोनों पीले तो इससे संतान लाभ प्राप्त होता है दूसरा प्रयोग है चिरचिटा के दानों को साफ करके  दूध में डालकर इसकी खीर बना ली जाए और जब  खीर  अच्छी तरह पक कर तैयार हो जाए तब उस खीर  को खाने से कई दिनों तक भूख नहीं लगती जंगलों में संत महात्मा जब कोई साधना करना चाहते हैं तब वह इस प्रकार की खीर बनाकर खा लेते हैं उसके बाद 10- 12 दिनों तक आराम से साधना करते रहते हैं जिससे कि उन्हें मल मूत्र त्याग नहीं करना पड़ता |दूसरी प्रकार का पौधा जो सफेद रंग का पाया जाता है जिस मे

दो सप्ताह में 6 किलो वजन कम कैसे करें-How 6kg Weight Loss in Two Weeks

How 6kg Weight Loss in Two Weeks दो सप्ताह में 6 किलो वजन कम कैसे करें :- अब तक, हम अपने भोजन में स्वाद जोड़ने के लिए जीरा का उपयोग करते थे।  लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपके पेट की चर्बी को काटने में भी मदद कर सकता है।   जीरा में कई ऐसे गुण होते हैं जो तेजी से वजन कम करने में आपकी मदद करते हैं और आपके शरीर को साफ करने में भी मदद करते हैं।  यहां तक ​​कि एक चुटकी जीरा भी आपको काफी वजन कम करने में मदद कर सकता है, लेकिन आपको इस पर विश्वास करने की कोशिश करनी होगी!   इस वीडियो में, हम आपके साथ एक जादुई पेय साझा करेंगे, जो जीरा के साथ बनाया गया है, जो आपको किसी भी अन्य पेय की तुलना में कम से कम 3 गुना तेजी से वजन कम करने में मदद कर सकता है।  हमें सोने से पहले इस ड्रिंक को तैयार करना है और रात भर रखना है।  फिर हमें अगली सुबह इसे खाली पेट पीना है।   हम एक गिलास ताजा पानी लेंगे।  यह पानी कमरे के तापमान पर है। अब हम इस पानी में एक बड़ा चम्मच जीरा भिगोएँगे।  जीरा हमारे मेटाबॉलिज्म रेट को बढ़ाता है जिससे कैलोरी बहुत तेजी से बर्न होती है।  यह न केवल वजन घटाने में मदद करता है